बक्सर, दिसम्बर 26 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के अलग-अलग शाखाओं व परिसर का डीएम साहिला ने शुक्रवार की सुबह औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अलग-अलग कार्यालयों में पर्याप्त साफ-सफाई, संचिकाओं आदि का रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया। डीएम ने आपदा शाखा, पंचायत शाखा, दिव्यांगजन कोषांग सहित अन्य कार्यालयों में साफ-सफाई की स्थिति काफी असंतोषजनक पाया। इसपर उन्होंने सभी शाखा पदाधिकारियों को खुद की देखरेख में पर्याप्त साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी निहारिका छवि, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार, डीपीआरओ अमित कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...