हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर। बीमारी से जूझ रहा अधेड़ पुत्र संग अस्पताल आते समय कलेक्ट्रेट गेट पर गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। थाना बिवांर के लोदीपुर निवादा निवासी 55 वर्षीय राजू कई रोज से हृदय रोग की समस्या से ग्रसित था। शुक्रवार को राजू अपने पुत्र राजा के साथ दिखाने के लिए जिला अस्पताल लाया था। बस स्टैंड से अस्पताल जाते समय कलेक्ट्रेट गेट पर राजू गश खाकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे उठाकर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। राजा ने बताया कि पिता कई दिनों से हार्ट संबंधी परेशानी बता रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...