बक्सर, जनवरी 20 -- बक्सर। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद शौचालय की साफ-सफाई में उदासीनता बरती जा रही है। जिसके कारण शौचालय के यूरिनलों से उठने वाली दुर्गंध से बीमारी का डर बना रहता है। इतना हीं किसी-किसी यूरिनल बेसिन के नीचे लगी पाइप गायब है। तो किसी यूरिनल के नीचे की पाइप निकली हुई है। जिससे कारण मूत्र त्याग के क्रम में सीधे जमीन पर गिर रहे है। वहीं हाथ धोने वाली बेसिन के नीचे प्लास्टिक का बोतल लगाकर काम चलाया जा रहा है। इतना हीं नहीं शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था इतनी लचर प्रतीत होती है कि हर जगह गंदगी फैली रहती है। आलम यह है कि शौचालय में घुसते ही लोगों को नाक व मुंह ढकना मजबूरी बना हुआ है। बातचीत के क्रम में कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि सुबह में शौचालय की साफ-सफाई होती है। लेकिन दिनभर काफी संख्या मे...