पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- कलीनगर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हरदोई ब्रांच नहर में एक युवती के कूदने की सूचना फैल गई। नहर पर बने पुल के पास युवती के कपड़े और चप्पल पड़े मिले। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। देखते-देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने नहर के आसपास लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि नहर में युवती की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। युवती कलीनगर कस्बे की रहने वाली है।पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल युवती के नहर में कूदने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ होने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...