पीलीभीत, सितम्बर 1 -- कलीनगर। तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक की स्थापना की मांग जोर पकड़ गई है। क्षेत्रीय लोगों ने बाजार में एकत्र होकर ब्लाक संबंधी मांग को जोरदार ढंग से उठाया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर तहसील परिसर में ही ब्लाक कार्यालय आदि स्थापित कराने की मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि प्रस्तावित ब्लॉक अगर पांच किलोमीटर दूर स्थापित होता है। तो आम जनता को अतिरिक्त खर्च और समय की बर्बादी झेलनी पड़ेगी। बरसात के दिनों में परिवहन की समस्या बढ़ जाएगी। इसका खामियाजा गरीब और किसान वर्ग को भुगतना पड़ेगा। जनता की सुविधा को देखते हुए तहसील और ब्लॉक दोनों को कलीनगर में ही स्थापित किए जाने की मांग की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, पवन जायसवाल, अशोक देवल, सुमित शर्मा, रवि गुप्ता, प्रेम प्रकाश पासवान, विजय मिश्रा, राम...