अररिया, अक्टूबर 4 -- पलासी, (ए.सं.) पलासी थाना पुलिस ने बीते बुधवार को गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कलियागंज के समीप दो कार्टून से 60 बोतल नेपाली शराब जब्त किया। इस दौरान बाईक सवार तस्कर भाग निकला। इस मामले में अवर निरीक्षक अमरनाथ राय द्वारा पलासी थाना में नामजद केस दर्ज कराया गया है, जिसमें सुरेन यादव उर्फ बौका धपड़ी गांव का रहने वाला बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धपड़ी गांव का रहने वाला सुरेन यादव अपनी बाईक पर शराब लादकर कलियागंज बाजार की तरफ आ रहा है। तत्पश्चात पुलिस टीम के धपड़ी पथ की ओर निकली, एक बाईक सवार पुलिस टीम को देखकर कपड़े से बांधा कार्टून को गिराकर भागने लगा, पीछा करने के बावजूद वह भाग निकला। स्थानीय चौकीदार सहित लोगों से पूछने पर बताया कि भाग...