रुडकी, जनवरी 1 -- कलियर,संवाददाता। एसएसपी के एक्शन प्लान के तहत एसपी देहात और सीओ रुड़की के दिशा-निर्देश पर कलियर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी तत्वों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा। बताया कि थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी, गौकशी, अवैध पशु कटान, लूट, चोरी, छिनैती तथा जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है। नशा मुक्त उत्तराखंड, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 एवं ऑपरेशन नई किरण को वर्ष 2026 में आधुनिक तरीकों से और प्रभावी बनाया जाएगा। पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में भी क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...