मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला-समेकित शिक्षण के क्षेत्र में मुंगेर जिले को राज्यस्तरीय पहचान मिली है। जनता उच्च विद्यालय, तौफिर दियारा, मुंगेर के शिक्षकों ने राज्य स्तरीय शैक्षणिक कार्यक्रम समृद्धि-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह कार्यक्रम एससीईआरटी, पटना द्वारा आयोजित किया गया था। माध्यमिक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के गणित शिक्षक पंकज रंजन एवं कला शिक्षक अभिनव कुमार ने कला-समेकित शैक्षणिक पद्धति के प्रभावी प्रयोग के माध्यम से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों शिक्षकों ने अपने प्रस्तुतीकरण में नवाचार, रचनात्मकता और समावेशी शिक्षा के सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किए, जिसकी सराहना राज्य स्तर पर की गई। जिले को मिला सम्मान, शिक्षकों का बढ़ा हौसला- इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला शिक्...