बेगुसराय, जनवरी 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कंकौल स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को वसंत पंचमी महोत्सव पूरे उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। मां सरस्वती की आराधना से शुरू हुए इस आयोजन ने विद्यालय को सांस्कृतिक चेतना और लोक परंपराओं के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार, नगर निगम की उप मुख्य पार्षद अनिता राय, डीडीसी आकाश चौधरी, एडीएम बृजकिशोर चौधरी सहित अन्य ने किया। इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी श्याम सहनी तथा कंकौल मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार की भी उपस्थिति रही। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने वसंत पंचमी महोत्सव के उद्देश्य और उसकी सामाजिक सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐ...