गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। कला संगम के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित स्व. नन्दकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 13 का फाइनल रविवार को हुआ। फाइनल के दौरान मुख्य अतिथि नगर विकास, खेल-कूद, पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार का अभिनंदन और सम्मान किया गया। सम्मान के पूर्व सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि आजादी के बाद झारखंड में संगीत नाटक अकादमी, ललित कला अकादमी एवं साहित्य अकादमी का गठन हमारे गिरिडीह के विधायक एवं झारखंड के कला संस्कृति मंत्री के हाथों संभव हुआ है। हम उनका आभार व्यक्त करते हैं कला संगम की ओर से अभिनंदन एवं सम्मान करते हैं। इसके बाद मंत्री का सम्मान कला संगम के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, संरक्षक एवं स्व. नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र अजय सिन्हा मंटू, संरक्षक श्रेयांस जैन, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह, ...