भभुआ, सितम्बर 13 -- पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा, मातृशक्ति, प्रकृति व अन्य विषय पर विचारशील चित्र बनाए बच्चों की कल्पनाशक्ति, रंग संयोजन, विषय प्रस्तुति, तकनीकी दक्षता को परखेंगे भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के रिक्रिएशन क्लब में आयोजित मां मुंडेश्वरी कला महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को बच्चों की रचनात्मकता और कला प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा छह से नौ तक के बच्चों ने अपने विचारों और कल्पनाओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने कूची से कैनवास पर पर्यावरण, संस्कृति, शिक्षा, मातृशक्ति, प्रकृति और समाज से जुड़े विषयो...