रिषिकेष, दिसम्बर 26 -- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस पर स्टाफ कर्मियों के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में शिवांश चमोली और सीनियर वर्ग में उमंग चमोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू में आयोजित कला प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनकी रचनात्मक सोच को नई दिशा प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में कुल 31 बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों को दो आयु वर्गों 6 से 8 वर्ष तथा 9 से 12 वर्ष में विभाजित किया गया। 6 से 8 वर्ष आयु वर्ग में शिवांश चमोली ने प्रथम, रुद्रांश सैनवाल ने द्वितीय और आशी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। व...