पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के नृत्य नर्तक, लोक नर्तक व रंगमचीय गतिविधि से जुड़े अमित कुंवर को कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा कला पुरस्कार की घोषणा पर नृत्य की शिक्षा ले रहे स्कूली बच्चे और स्थानीय कलाकारों में खुशी का माहौल है। स्थानीय पूर्णिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामबाग में कार्यरत नृत्य शिक्षक अमित कुंवर जो नृत्य गुरु के रूप में बच्चों को नृत्य की शिक्षा विगत 10 वर्षो से देते आ रहे हैं। वे पूर्णिया शहर के स्थापित नर्तक ,लोक नर्तक, और रंगमंच के कलाकार हैं। इन्हें कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा कला पुरस्कार की घोषणा किए जाने पर हर्ष जताया है। इन्हें आम्रपाली शास्त्रीय और लोक नृत्य पुरस्कार 2023-24 के लिए चयनित किया गया। विद्यालय के प्रधान विनय कुमार बताते हैं कि अमित कुंवर विद्यालय मे...