मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। विल्सोनिया कॉलेज की ओर से आयोजित एचआर विल्सन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मंगलवार को सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभा और मेहनत के नए उदाहरण प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं की शुरुआत 13 सितंबर से हुई थी। 15 सितंबर को अंग्रेजी भाषण, हिंदी काव्य पाठ, गायन-नृत्य प्रतियोगिताओं में नगर के गांधीनगर, टाइनी टाट्स, केके पब्लिक स्कूल, जीके वेहल्मस, एडम एंड इव्स, स्प्रिंगफील्ड, सेंट मीरा, विल्सोनिया स्कालर्स होम, विल्सोनिया गर्ल्स और विल्सोनिया ब्वॉयज स्कूल सम्मिलित थे। मंगलवार को एचआर विल्सन शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ ईश वंदना के साथ विद्यालय के निदेशक डॉ. आशीष संतराम, विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता रेविस तथा अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विल्सोनिया स्कालर्स होम की प्रध...