कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समग्र शिक्षा के तहत इस बार जिले के सभी सरकारी, सहायताप्राप्त और निजी विद्यालयों के वर्ग 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं कला और संस्कृति का अनूठा संगम पेश करेंगे। कला उत्सव-2025 का जिला स्तरीय आयोजन 3 और 4 सितम्बर को प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, कटिहार में होगा। कार्यक्रम का विषय है विकसित भारत-2047। इस प्रतियोगिता में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। संगीत, नृत्य, नाटक, दृश्यकला और कहानी वाचन जैसी कुल 12 विधाओं में प्रतियोगिता होगी। खास बात यह है कि हर विधा का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता के माध्यम से भारत के भविष्य की परिकल्पना को दर्शाना है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि निर्णायक दल में जिले के अनुभवी शिक्षकों और कला प्रेमियों को शामिल किय...