सिद्धार्थ, अगस्त 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन सोमवार को रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में किया गया। इसमें लोकनृत्य समूह कार्यक्रम में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहन कोला प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार द्वितीय व सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ प्रथम, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार द्वितीय व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनकोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। संगीत वादन में कुमुदलता शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ प्रथम, प्रभात नारायण ताल वादन में प्रथम स्थान हासिल किया। शास्त्रीय नृत्य एकल कार्यक्रम में नैना शर्मा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार प्रथम, कुमारी ईशा जय किसान इंटर कॉल...