फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- राजेपुर, संवाददाता। सलेमपुर में चल रही बौद्ध कथा के दौरान प्रवचन में कलावा, तिलक को गुलामी का प्रतीक बताये जाने पर खासा हंगामा खड़ा हो गया। करणी सेना समेत स्थानीय ग्रामीण थाने पहुंच गये और प्रार्थना पत्र देकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। सलेमपुर में 16 जून तक बुद्ध कथा आयोजित की गयी थी। ग्रामीणों कहा कहना है कि प्रवचनकर्ताओं की ओर से बौद्धधर्म के प्रचार प्रसार से अलग हटकर कई तरह की बातें की गयीं।प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि जो लोग तिलक लगाते हैं और कलावा बांधते हैं यह गुलामी का प्रतीक है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और ग्रामीण भड़क उठे। नितेश मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, रविंद्र सिंह, श्यामू, ज्ञानेश समेत बड़ी संख्या मेें लोग विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर प्रभारी निरीक्षक से मिले। राजपूत करणी से...