बलिया, जून 13 -- बलिया, संवाददाता। राज्य ललित कला अकादमी की ओर से तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन टाउन इंटर कालेज में हो रहा है। रोजाना शाम तीन बजे से सात बजे तक कलाप्रेमियों की भीड़ भी इसे देखने के लिए जुट रही है। दूसरे दिन शुक्रवार को भी लोगों ने नन्हें चित्रकारों की कलाकृतियों को देखा और सराहा। कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि प्रदर्शनी में नमामि गंगे, पर्यावरण, गंगा बेसिन, इकोसिस्टम के तहत बॉयोडायवर्सिटी से सम्बंधित पेंटिंग आकर्षण का केन्द्र बनी हैं। कार्यशाला के सह संयोजक इरशाद अहमद अंसारी, कैफ़ खान, विनीत मौर्य, अनस, अनम अली की प्रशिक्षण में अहम भूमिका रही। ईशानी, अनिष्का, हर्षित तिवारी, महिनूर, आर्य, अनुग्रह नारायण, ज्योति, हर्षिता, प्रीति,आयत, संपदा, आर्य नंदिनी, आरुसी प्रकाश, अर्पित, अर्पिता, अग्रिम, आयुष, ...