शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- कलान। ब्लाक क्षेत्र में 9 साधन सहकारी समितियां है।समितियों पर डीएपी खाद नहीं है। रविवार को श्रीनगर साधन सहकारी समिति पर एक ट्रक 400 बोरी डीएपी खाद आई थी। सोमवार को खाद का वितरण कर दिया गया। वितरण के दौरान समिति पर किसानों की भीड़ रही।खाद लेने के लिए किसानों में धक्कामुक्की तक हो गई।वहीं अन्य समितियों पर एनपीके खाद है।किसान एनपीके खाद को कम पसंद कर रहा है।इसलिए समितियों पर सन्नाटा है। यह है समितियां कलान, आंधीइेई, लक्ष्मनपुर, श्रीनगर, चौकिया, पिलुआ, भुन्नीखेड़ा, खजुरी व प्रथ्वीपुर कुबेरपुर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...