शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- कलान में गुरुवार को ब्लाक परिसर में ''मिशन शक्ति'' अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।महिला उपनिरीक्षक काजल पंवार और प्रशिक्षु महिला आरक्षियों ने महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ और उनकी आवेदन प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।महिला एसआई ने बताया कि इन सरकारी योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...