वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के दृश्य कला संकाय, चित्रकला विभाग और आरशी कोलकाता की तरफ से गुरुवार को 'बंगाल-वाराणसी विचार विनिमय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। आहिवासी कला वीथिका में 60 से अधिक कलाकारों ने चित्रकला, मूर्तिकला और मुखौटों के जरिए काशी और बंगाल की कला की साझा विरासत का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया। कलाविद डॉ. गौतम चटर्जी और भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के पौत्र नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह खां विशिष्ट अतिथि रहे। प्रदर्शनी में बंगाल और वाराणसी से 60 से अधिक कलाकारों ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में मुखौटे आकर्षण का विशेष केंद्र हैं। कलाकारों में बंगाल से सात और काशी से नौ वरिष्ठ कलाकार शामिल हुए। इन कलाकारों में काशी से प्रो. उत्तमा दीक्षि...