छपरा, दिसम्बर 24 -- तरैया, एसं। जिले के 17 चयनित कलाकारों को पेंशन की स्वीकृति मिले चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनके बैंक खाते में अब तक सहायता राशि नहीं पहुंची है। वरिष्ठ कलाकार विनोद मिश्रा व नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्हें विभाग की ओर से पेंशन स्वीकृत होने की सूचना तो मिल गई है, लेकिन राशि का हस्तांतरण अब तक नहीं हुआ है। कलाकारों का कहना है कि हम लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बुढ़ापे और आर्थिक तंगी के बीच यह पेंशन हमारे लिए बड़ा सहारा है, लेकिन तकनीकी देरी या विभागीय सुस्ती के कारण हम आज भी खाली हाथ हैं। बलिदान दिवस पर सामूहिक पाठ का किया आयोजन छपरा, एक संवाददाता। स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर विहिप ने महाकालेश्वर मंदिर कटरा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया। दीप प्रज्वलित कर विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय...