अररिया, जनवरी 20 -- अररिया, संवाददाता बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना अंतर्गत मंगलवार को जिले के चयनित चार बुजुर्ग कलाकारों को डीडीसी रोजी कुमारी ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। डीडीसी कार्यालय कक्ष में सम्मानित होने वाले चार कलाकारों में राम कुमार भगत, गोपाल कृष्ण पंडित, हरिश्चंद्र सिंह और रमेश सिंह शामिल थे। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि कलाकार किसी भी समाज की सांस्कृतिक पहचान होते हैं। लोक कला, लोक संगीत, लोक नृत्य और पारंपरिक विधाओं के संरक्षण में कलाकारों की भूमिका अतुलनीय है। मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना उन कलाकारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा कला-साधना को समर्पित ...