गुड़गांव, जनवरी 19 -- -कला ग्राम सोसाइटी के आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य से रूबरू हुए दर्शक -जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में लोक कला संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कला ग्राम सोसाइटी की ओर से कला ग्राम चाय चौपाल पर मयूरभंज छाउ नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में कला प्रेमियों ने सहभागिता की। इसमें पारंपरिक वेशभूषा, सटीक शारीरिक गतियों, वीर रस व भावात्मक प्रस्तुति के माध्यम से कलाकारों ने मंच पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत की गौरवशाली झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मानव गुप्ता की ओरसे संचालित इनर रिस्पॉन्स सेशन से हुआ, जिसमें दर्शकों की उत्साहपूर्ण एवं सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। इसका उद्देश्य भारतीय पारंपरिक लोक नृत्य शैलियों के संरक्षण, संवर्धन व सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा...