फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में रामलीला के मंचन को भी अब 10 दिन शेष रह गए हैं। स्मार्ट सिटी की अधिकतर रामलीला कमेटियों द्वारा 22 सितंबर से रामलीला का आयोजन शुरू किया जाएगा। कमेटियों के कलाकारों के पास अब रामलीला की रिहर्सल का कम समय बचा है। इसके चलते कलाकार देर रात तक मेहनत कर रहे हैं। गुरुवार रात श्री धार्मिक लीला कमेटी के कलाकारों ने बाली व सुग्रीव के बीच मल युद्व की रिहर्सल की तथा संवादों का अभ्यास किया। रामलीला के निर्देशक हरीश आजाद ने बताया कि बाली के किरदार में नरेश चावला व सुग्रीव के अभिनय में दीपक नागपाल अपनी कला का जादू दर्शकों में बिखेरेंगे। इस मलयुद्व में बाली अपनी पीठ पर सुग्रीव को घुमाकर जमीन पर पटकने वाला दृश्य देखने योग्य होगा। रावण-वेदवती और सीता हरण का रिहर्सल किया सेक्टर-14 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में श्...