भभुआ, जनवरी 27 -- सरस्वती पूजा संपन्न होने पर पटना गांव में कलाकारों ने नाटक का मंचन किया नशे में दुशासन की संपत्ति हड़पने और बचाने में शत्रुध्न की भूमिका को दर्शाया (युवा पेज) रामपुर, एक संवाददाता। सरस्वती पूजा संपन्न होने के बाद रामपुर के पटना गांव में रविवार की रात ग्रामीण कलाकारों ने 'नशा में घर-परिवार हुआ बर्बाद' नाटक का मंचन किया। गांव में सजे रंगमंच पर कलाकारों ने प्रदर्शित किया कि लालची भैरव सेठ ने दुशासन की संपत्ति को कैसे हड़प ली और शराब की वजह से उसका परिवार कैसे अभाव की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। कलाकारों ने यह भी बताया कि शराब का धंधा छोड़ने और भाई की संपत्ति लौटाने का सेठ से दुशासन का भाई शत्रुध्न कैसे करता है और उसकी बातों को कैसे ठुकरा देता है। समाज को नशे से बचाने, सेठ की शराब बिक्री के धंधे को बंद कराने और भाई की हड़पी गई ...