गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कलाकारों और होनहारों के लिए गोरखपुर महोत्सव बड़ा मंच बन गया है। खेल, शिक्षा, कला, समाजसेवा, कृषि क्षेत्र के पूरे जिले से 6 विभूतियों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कलाकारों और जीवन के क्षेत्र में परिश्रम करने वालों के लिए प्रेरणा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जिस समाज में रहते हैं, उससे लेने की नहीं देने की समर्थ्य पालें। यूपी और देश नई गति से दौड़ रहा था। 2017 की तुलना में गोरखपुर में बड़ा बदलाव हुआ है। गुंडा टैक्स, बीमारी, बीमारी से लोग जूझ रहे थे। उन्होंने कहा कि मच्छर और माफिया एक दूसरे के पूरक हैं। गोरखपुर माफियाराज के लिए कुख्यात हो चुका था। प्रदेश में भी हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था। न बेटी सुरक्षित थी न ही व्यापारी। सभी ...