नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Rogbid Rowatch D3 Smartwatch Launched: पॉपुलर ब्रांड रोगबिड ने अपनी नई वॉच के तौर पर Rogbid Rowatch D3 को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। इसकी खास बात यह है कि यह कलाई से ही यूजर का BP (ब्लड प्रेशर) और ECG माप सकती है। इससे आप कहीं भी अपनी बॉडी का मिनी हेल्थ चेकअप कर सकते हैं। दिखने में भी यह वॉच काफी खूबसूरत है। इसमें एमोलेड पैनल के साथ गोल डायल है। कंपनी ग्राहकों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फ्री ईयरबड्स भी दे रही है। कितनी है कीमत और इस वॉच में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए बताते हैं...रोगबिड रोवॉच D3 आपके BP और ECG को ट्रैक कर सकती है कंपनी का कहना है कि नई वॉच में एक सील्ड एयरबैग सिस्टम के साथ मुराटा माइक्रो-एयर पंप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार, यह सेटअप BP मापने के दौरान हवा भरते और छोड़ते समय बेहतर क...