गंगापार, जून 8 -- बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नीबी के मजरा गुलहरिया में रविवार दोपहर बाद पारिवारिक कलह से आजिज आकर एक युवक फांसी के फंदे से झूल गया। युवक की पत्नी पति से झगड़ कर पांच दिन पहले मायके चली गई थी। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया है। 40 वर्षीय तुलसी रैदास पुत्र तीरथ रैदास का किसी बात को लेकर पत्नी सोनू पांच दिन पहले अपने मायके मढ़ी, मनगवां, रीवा, मध्य प्रदेश बच्चों के साथ चली गई थी। ग्रामीणों के अनुसार पत्नी के जाने के बाद वह दुखी रहता था। रविवार को वह दोपहर तक लोहगरा बाजार में टहल रहा था। उसके बाद घर आया और घर से लगे पेड़ की टहनियों को काट छांट दिया। उसके बाद रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे...