भभुआ, सितम्बर 22 -- प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप के पूजन में लीन रहे देवी भक्त पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से भक्तिमय हो गए शहर व ग्रामीण क्षेत्र (नवरात्र) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शारदीय नवरात्र शुरू सोमवार से शुरू हो गया। कलश स्थापित कर भक्तों ने मां दुर्गा का सप्तशती पाठ शुरू किया। श्रद्धालुओं ने प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की। मंदिरों व घरों में हो रहे पूजा-पाठ से माहौल भक्तिमय बन गया है। 'या देवी सर्वभूतेषु मातृ रुपेण संस्थिता..., ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाये विच्चे, ऊं जयंती मंगला काली भद्र काली कपालनी दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते जैसे वैदिक मंत्रोच्चार से शहर व ग्रामीण क्षेत्र गूंज रहे हैं। इस बार 10 दिन का व्रत रखने वाले लोगों ने अपने घरों में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की। भक्...