लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। भारत विकास परिषद शाखा छोटी काशी गोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पांचवे दिन शारदे ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल में कलश एवं पूजन थाल सजाओ प्रतियोगिता बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। ग्लोबल इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग रंगों से संस्कृति, सामाजिक संदेश और धार्मिक भावनाओं पर आधारित आकर्षक रंगोलियां बनाईं। प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति से मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किए। किसी ने नारी शक्ति को विषय बनाया तो किसी ने स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय एकता, माँ सरस्वती व भारतीय संस्कृति की झलक रंगोलियों के माध्यम से दिखाई। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष अनुज खरे, सचिव मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल...