बक्सर, जनवरी 20 -- पेज चार पर फ्लायर --- सहभागिता राधे-कृष्ण के जयकारों से गूंजा शहर, भक्तिमय रहा माहौल वृंदावन की कथावाचिका करेंगी सात दिनों तक अमृतवाणी फोटो संख्या- 18, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु। डुमरांव, संवाद सूत्र। शहर के शक्ति द्वार के समीप स्थित बड़ी संघत उदासीन मठ में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। पारंपरिक परिधानों में सजी 251 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर शोभा यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरा नगर भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच कलश शोभा यात्रा जंगल बाजार स...