मथुरा, सितम्बर 3 -- अग्रवाल समाज समिति की आमसभा की बैठक अग्रवाल सेवासदन पुराने बस स्टैंड पर हुई। इसमें 21 सितंबर से चार अक्तूबर तक महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 21 सितंबर को मातृशक्ति द्वारा भव्य कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 4 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। इसके बीच में विभिन्न प्रतियोगिताएं, कार्यक्रम, ऑडिशन आदि रखे जाएंगे। व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवीण अग्रवाल जयंती संयोजक बनाए गए हैं। इस दौरान दिनेश मोदी, राजेश मित्तल, सुनील गोयल, गिरधारी लाल मोदी, दिनेश अग्रवाल, रोहित मोदी, राकेश अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, दिलीप पेंट्स, अजुर्न गोयल, बसंत लाल, मोहित गोयल, राहुल आदि...