बलिया, जुलाई 7 -- नवानगर। क्षेत्र के डूहा स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधाम पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय अद्वैत शिवशक्ति यज्ञ की कलश यात्रा रविवार को निकली। यात्रा निकलने से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन किया गया। यात्रा में शामिल महिला पुरुष गाजे-बाजे के साथ वनखंडी नाथ मंदिर पहुंचे, यहां सरयू में जल भरने के बाद पुन: जयघोष करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था तरह चाक-चौबंद व्यवस्था थी। आयोजकों ने बताया कि सात जुलाई यानि आज सोमवार से शाम पांच बजे से प्रवचन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...