अल्मोड़ा, जनवरी 10 -- प्राचीन कालिका मंदिर सर्प में ब्रह्मलीन संत उमेश पुरी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। शनिवार को क्षेत्र की कई महिलाओं ने पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित होकर भव्य कलश यात्रा निकाली। कालिका मंदिर में विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ देवी माता को आमंत्रित किया गया। मंदिर के महंत अमर पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के कथावाचक आचार्य कौशल जोशी ने प्रथम दिवस की कथा का वाचन करते हुए देवी माता के नौ स्वरूपों के बारे में बताया। भागवत कथा के महात्म्य के बारे में प्रकाश डाला। कहा कि कलयुग में जो व्यक्ति भागवत कर्मों और मर्यादाओं का पालन करता है उसका जीवन सार्थक हो जाता है। कार्यक्रम के यजमान विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी और डॉ देवेंद्र जोशी हैं। यहां पंडित पितांबर लोहनी, मंगल पाण्डेय, बाल गोपा...