पूर्णिया, जनवरी 23 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर के सार्वजनिक पंचमुखी महावीर मंदिर में गुरूवार को सुबह समय विधि विधान के साथ कलश शोभा यात्रा के साथ ही 48 घंटे का अष्टयाम शुरू हो गया है। सुबह समय महावीर मंदिर से सैकड़ों महिलाएं व युवतियां कलश लेकर ढोल नगाढे के साथ निकली। शोभा यात्रा महावीर मंदिर से नेहरू चौक, राणीसति चौक, कसबा स्टेशन रोड़ होते हुए चांदनी चौक, मदारघाट होते हुए पुन: केपंचमुखी महावीर मंदिर परिसर में पहुंच कलश शोभा यात्रा का समापन हुआ। इसके बाद दोपहर भंडारा शुरू हुई जो संध्या तीन बजे तक चला। इसके बाद संध्या से 48 घंटे तक चलने वाला अष्टयाम शुरू हुआ। सार्वजनिक पंचमुखी महाबीर मंदिर कमेटी ने बताया कि अखंड अष्टयाम शनिवार 24 जनवरी तक चलेगा। शुक्रवार को महाभोग भंडारा आयोजित होगा। जो दोपहर से शुरू होकर रात तक चलेगा। शनिवार को अष्टया...