रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। श्री तुलसी माता पूजन दिवस पर सार्वजनिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरू हो गया है। भागवत कथा 31 दिसंबर तक होगी। गुरुवार को बिगवाड़ा रोड स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर कस्तूरी वाटिका में श्रीमद् भागवत कथा अमृत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गुरुवार से शुरु हुआ। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। जिसके यजमान भारत भूषण चुघ और उनकी धर्मपत्नी कनिका चुघ रहे। भारत भूषण चुघ ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से जहां वातावरण भक्तिमय हो जाता है।। वहीं आपसे प्रेम और सोहार्द भी बढ़ता है। यहां पवन लोधी, रामबाबू, शर्मा, राम पाराशर, अनुज भट्ट, गुंजन, आरडी जोशी, प्रेम सिंह, प्रीती शर्मा, अनुज पंडित, पिंकी पांडे, भीम त्रिपाठी, सजल कुमार श्रीवास्तव, किरण शर्मा, अर्चना...