साहिबगंज, जनवरी 24 -- राजमहल, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र के जामनगर प्राण टोला में सरस्वती पूजा पर सात दिवसीय श्री श्री 108 भागवत कथा (ज्ञान यज्ञ) का आयोजन बालक संघ एवं युवक संघ की ओर से किया गया। मौके पर कमेटी की ओर से शनिवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ राजमहल विधायक मो. ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा, विधायक प्रतिनिधि मो मारुफ उर्फ गुड्डू , भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल व राजेश मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों को माला एवं चुनरी भेंट कर अभिनंदन किया। 501 कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर जामनगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उधवा नाला तक तक पहुंच कर पुरोहित के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गंगाजल भरकर वापस उसी मार्ग से आकर संपन्न हुआ। विधायक न...