बोकारो, जनवरी 20 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के स्वांग न्यू माइनस स्थित श्री श्री मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर परिसर में 19 से 27 जनवरी तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर गाजे-बाजे, जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा स्वांग न्यू माइनस स्थित मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर स्वांग वन बी व वन सी होते हुए कोनार नदी पहुंची, जहां वैदिक विधि-विधान से कलशों में जल भरा गया। इसके पश्चात श्रद्धालु पुनः यज्ञ मंडप पहुंचे और कलशों की स्थापना की गई। स्थापना के बाद यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना, हवन एवं परिक्रमा का क्रम आरंभ हुआ। महायज्ञ के दौरान मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, अरणी मंथन, कुंवारी कन्या पूजन तथा महाभोग प्रसाद वितरण सहित विभिन्न धार...