लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर प्रांगण में बुधवार को भक्तिभाव के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में व्रती महिलाएं पीले परिधानों में सिर पर कलश धारण कर निकली। जयकारों और भजनों के साथ मंदिर के आसपास क्षेत्र में भ्रमण कर वापस कथा स्थल पहुंची। इसके बाद श्रीमद्भागवत कथा में बाल व्यास राघवाचार्य जी महाराज ने शास्त्र और शस्त्र के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में ताकत की पूजा हो रही है। इसलिए हम सभी सनातनियों को अपने धार्मिक संस्कारों को याद रखते हुए शास्त्र और शस्त्र का अध्ययन करके अपने आप को शक्तिशाली बनाए रखने की आवश्यकता है। आज पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।...