बुलंदशहर, जनवरी 19 -- औरंगाबाद। नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड के पीछे मां चामुंडा मंदिर परिसर से सोमवार को डीजे के साथ मंगल कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सर पर मंगल कलश रखकर चल रही थी। युवतियां धार्मिक धुन पर नृत्य करतीचल रही थीं। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई।कलश यात्रा के मुख्य यजमान अमरपाल सैनी सपत्नीक शामिल हुए।श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक शैलेंद्र शास्त्री ने कहा कि मन की शुद्धि के लिए सत्संग की आवश्यकता है।भगवान की लीला अपरंपार है। वह हमेशा अपनी लीला समय-समय पर दिखाते रहते हैं। कलश यात्रा में जवाहर सैनी, करमवीर भडाना,अजय लोधी,विवेक सैनी हरिओम लोधी,अरुण लोधी,रजनीश लोधी,चंदप्रकाश शर्मा, अर्जुन वर्मा,अजय सैनी,मनीष सैनी,जवाहर सैनी,पवन थोर,संजय ...