टिहरी, जून 6 -- देवप्रयाग, संवाददाता। सिद्धपीठ डांडा नागराजा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। देवप्रयाग संगम पर स्नान के बाद भक्तों ने पीत वस्त्र धारण कर भव्य गंगा कलश यात्रा शुरू की। मंगल कलश यात्रा भागीरथी अलकनंदा संगम से रघुनाथ मंदिर, आदि विश्वेशर महादेव से तीर्थनगरी देवप्रयाग की परिक्रमा करते बैंजण गांव होकर डांडा नागराजा मंदिर पहुंची। ढोल-दमाऊं के साथ गंगा मैया के जयकारों से यहां गंगा तट गूंज उठा। यात्रा में कमलेश चमोली, राजेंद्र बिजल्वाण, वीरेंद्र भट्ट,कृष्ण कुमार सुंदरियाल,शशि प्रसाद आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...