दुमका, दिसम्बर 23 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के यज्ञ मैदान में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 51 कुंडीय राष्ट्र शौर्य समृद्धि गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को धूमधाम से की गई। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए पंडित वक्ता राम तपस्या, आचार्य सहायक प्रमोद शास्त्री, गायक अभय सिंह चौहान, वादक शिबु एव धनशयाम द्वारा कलश पूजन के उपरान्त गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा खुटा बांध में जल भर कर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। इस शोभा यात्रा में 1100 कलश उठा युवतियों द्वारा गीता पाठ, विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी भी निकाली गई। आदिवासी बहनों ने भी कलश उठाकर यहां का संस्कृति का परिचय दिया। आरती उपरान्त महाप्रसाद का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावे गायत्री परिवार ट्रस्ट दुमका सभी ट्रस्टी के साथ ...