रामगढ़, जनवरी 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शहर के झंडा चौक स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर का 35 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रद्धा और उल्लासपूर्वक आरंभ हुआ। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और जय माता दी के जयघोष से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और नगर भ्रमण के दौरान हर ओर आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंची, जहां पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर लौटी। यात्रा में सैकड़ों महिलाएं लाल चुनरी ओढ़े, सिर पर कलश लिए कतारबद्ध चल रही थीं। सुसज्जित वाहन पर माता वैष्णो देवी का विशाल चित्र विराजमान था, जिसने श्रद्धालुओं का मन...