बागपत, जनवरी 21 -- अमीनगर सराय। हिसावदा गांव में प्राचीन शिव मंदिर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समारोह में सर्वप्रथम आचार्य सतीश भारद्वाज धर्म संघ दिल्ली ने विधि विधान पूर्वक श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन तथा देव पूजन कराया। इसके बाद कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा बैंड बाजे के साथ शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से निकाली गई। जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहन सिर पर कलश रख भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। कलशयात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं ने भगवान के भक्ति भजनों पर जमकर नृत्य किया। कलशयात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस शिव मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। जहां मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित...