हाजीपुर, जून 2 -- पटेढ़ी बेलसर । सं.सू. प्रखंड के मिश्रौलिया गांव में सोमवार से नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री हनुमते महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। मिश्रौलिया गांव के शिव मंदिर से मन्त्रोच्चारण के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इसमें 501 कन्याओं द्वारा गंगाजल भरकर कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा पूरे गांव से होकर जगदम्बा स्थान स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचा। ग्रामीण एवं भाजपा नेता चंदन मिश्रा ने बताया कि साहित्य सह धर्माचार्य सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के चंद्रप्रकाश त्रिपाठी के देखरेख में 9 दिनों तक महायज्ञ चलेगा। वहीं 10 जून को पंचांग पूजन, हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा। यज्ञ में कथा व्यास पूज्य निशु भारद्वाज गोपी जी का कथा वाचन होगा। महायज्ञ को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय माहौल बन गया है। बेलसर - 01- ...