अयोध्या, दिसम्बर 21 -- बीकापुर। विकासखंड क्षेत्र के पूरे महावीर चवरढार में आयोजित संगीतमयी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को भक्ति पूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। कथा के पहले दिन कथा प्रवाचक पंडित दिवाकर धराचार्य ने कहा कि भागवत कथा भक्ति,वैराग्य,ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है। सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है। श्रीमद्भागवत कथा,ऐसी कथा है,जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है,इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। इस मौके पर मुख्य यजमान कृष्ण कुमार तिवारी,संजय तिवारी,...