बोकारो, जनवरी 13 -- वैशाली मोड़ सेक्टर 9 मैदान में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मंगलवार को भी किया गया। भागवत कथा के सातवें दिन आचार्य सचिन कौशिक जी महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत पुराण के एकादश स्कंध (11वें खंड) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जहां राजा निमि के प्रश्नों के उत्तर नौ सिद्ध योगियों द्वारा दिए जाते हैं। जिसमें भगवान तक पहुंचने के सहज मार्ग बताए गए हैं। राजा परीक्षित का उद्धार, शुकदेव गोस्वामी द्वारा सुनाई गई श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से हुआ। जिससे उन्हें मृत्यु के भय से मुक्ति मिली और वे सात दिनों के भीतर ही भगवान श्री कृष्ण के धाम को प्राप्त कर गए। यह कथा कलियुग में भक्ति और वैराग्य का मार्ग दिखाती है। उन्होंने कहा राजा परीक्षित को श्रृंगी ऋषि के श्राप के कारण सात दिनों में तक्षक नाग के डसने से मरना था, जिससे उन्हें...