लखनऊ, जनवरी 24 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद मामले पर सीएम योगी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पूछा, कालनेमी को याद करने वाले बताएं कलयुग के कालनेमी कौन हैं? कालनेमी काल बनकर आएगा। एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग द्वारा नोटिस दिए जाने पर भी अखिलेश भड़क गए। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग द्वारा जिन्हें नोटिस दिया जा रहा है, उसकी जानकारी पॉलीटिकल पार्टी को क्यों नहीं दी जा रही है। चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है। वह सरकार से मिला हुआ है। अधिकारी सरकार से मिलकर गड़बड़ी कर रहे हैं। केजीएमयू से मजार हटाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को केजीएमयू भी गिरवा देना चाहिए क्योंकि इसे क्रिश्चियन ने बनाया था। अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा सपा उनसे संपर्क हैं, उनसे बात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...