प्रयागराज, जनवरी 22 -- पश्चिम शरीरा के खरौना गांव से एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने ही अपने पांच महीने के दूधमुंहे बच्चे का सौदा कर दिया। महिला ने अपने बच्चे को 95 हजार रुपये में बेच दिया था। महिला का पति बृजेश कुमार प्रयागराज में प्राइवेट नौकरी करता है। 28 दिसंबर 2025 को जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो देखा कि पत्नी तो घर आ गई है लेकिन बच्चा गायब है। जब उसने पत्नी ममता देवी से कड़ाई से पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगी। शक होने पर पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मानव तस्करी का केस दर्ज किया और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई और बच्चे की बरामदगी पुलिस की पूछताछ के बाद पता चला कि बच्चे को एक ऐसे व्यक्ति को बेचा गया था जिसके कोई संतान नहीं थी। पुलिस ने महिल...